दिल्ली के सीएम पद की शपथ लेंगी आतिशी, 5 मंत्री भी बनेंगे कैबिनेट का हिस्सा

👇Click here to listen to the news

delhi new cm atish singh- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी आतिशी

आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी थोड़ी ही देर में दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी। शपथ ग्रहण समारोह आज शाम 4:30 बजे राज निवास में होगा और साथ ही उनके मंत्रिपरिषद में पांच मंत्री भी शपथ ग्रहण करेंगे। जानकारी के मुताबिक आतिशी के साथ जो पांच मंत्री शपथ लेंगे, उनमें चार पुराने मंत्री गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज और इमरान हुसैन का नाम शामिल है, इन सबके अलावा आतिशी की कैबिनेट में नए चेहरे के रूप में सुल्तानपुर माजरा के विधायक मुकेश कुमार अहावलत भी मंत्री पद की शपथ लेंगे। आतिशी के शपथ ग्रहण में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया भी शामिल रहेंगे।


सीएम पद की शपथ लेने से पहले आतिशी पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंची। अब से बस  थोड़ी ही देर में होगा शपथ ग्रहण। बता दें कि आतिशी से पहले बीजेपी की सुषमा स्वराज और कांग्रेस की शीला दीक्षित भी दिल्ली की महिला सीएम रह चुकी हैं। आतिशी चौथी महिला सीएम होंगी और दिल्ली की नौवीं मुख्यमंत्री बनेंगी।

आतिशी बनेंगी सीएम, पांच मंत्री भी लेेंगे शपथ

कहा जा रहा है कि आतिशी की कैबिनेट के चारों पूर्व मंत्री उन्हीं विभागों का जिम्मा संभालेंगे, जो पहले से उनके पास ही थे। वहीं, मुकेश अहलावत जो  नए मंत्री बनेंगे उनको समाज कल्याण और श्रम एवं रोजगार समेत कुछ मंत्रालय सौंपे जा सकते हैं। सीएम बनने वाली आतिशी के पास भी दिल्ली सरकार के कुछ अहम विभाग रहेंगे। अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने के बाद आतिशी के नाम पर आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक में मुहर लगी थी। 

केजरीवाल ने दिया था सीएम पद से इस्तीफा

अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार शाम को मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा दे दिया था और आम आदमी पार्टी ने घोषणा कर दी थी कि पार्टी की कालकाजी विधायक आतिशी, केजरीवाल की जगह लेंगी और दिल्ली की सीएम होंगी। दिल्ली विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 11 फरवरी, 2025 को समाप्त होने वाला है। दिल्ली में पिछला विधानसभा चुनाव 8 फरवरी, 2020 को हुआ था। 

दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले से जुड़े केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दायर एक कथित भ्रष्टाचार मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर दिल्ली की तिहाड़ जेल से बाहर आने के दो दिन बाद ही केजरीवाल ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी।

 

Source link

Balbir Rana
Author: Balbir Rana

Read More

Leave a Comment