त्रिलोकपुरी में टला बड़ा हादसा, बीच सड़क पर हुआ इतना बड़ा गड्ढा कि समा जाएगी पूरी कार

👇Click here to listen to the news

त्रिलोकपुरी में धंसी सड़क।- India TV Hindi

Image Source : ANI
त्रिलोकपुरी में धंसी सड़क।

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में एक बार फिर लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां त्रिलोकपुरी इलाके में अचानक सड़क पर बड़ा गड्ढा हो गया। गड्ढा इतना बड़ा था इसमें आराम को कोई कार भी समा सकती है। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि ये सड़क पर बना ये गड्ढा करीब 15 फीट गहरा होगा। वहीं मामले की सूचना मिलने के बाद सड़क को बंद कर दिया गया है। साथ ही बैरिकेडिंग भी कर दी गई है। मौके पर स्थानीय विधायक भी पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि तेज बारिश की वजह से ये घटना हुई है। 

बैरिकेड लगाकर रोक दिया रास्ता

दरअसल, दिल्ली-एनसीआर के तमाम इलाकों में बीते कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली के कई इलाकों में लोगों को जाम और जलभराव की दिक्कतें भी हो रही हैं। इस बीच दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया। यहां अचानक से बीच सड़क पर बड़ा सा गड्ढा हो गया। हालांकि इस दौरान वहां पर किसी को हादसे में चोट नहीं आई है। वहीं हादसे के बाद बैरिकेड लगाकर लोगों को वहां से जाने से रोक दिया गया है।

स्थानीय विधायक ने लिया जायजा

घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय विधायक रोहित कुमार महरौलिया भी मौके पर पहुंच गए। आप विधायक रोहित कुमार महरौलिया ने घटना का जायजा लेने के बाद कहा कि ‘यह घटना रात 9 बजे के आसपास हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद हमने पुलिस को भी सूचित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने यहां आकर बैरिकेड लगा दिए और लोगों को वहां जाने से रोक दिया। उन्होंने बताया कि यह गड्ढा इस साल भारी बारिश के कारण बना होगा। उन्होंने कहा कि अगले 2-3 घंटों में इस भरने का काम पूरा कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- 

अभी कर लें अपना इंतजाम! दिल्ली के इन इलाकों में कल नहीं आएगा पानी

कौन हैं विधायक मुकेश अहलावत, आतिशी सरकार में आखिर क्यों बनाए जा रहे मंत्री?

Source link

Balbir Rana
Author: Balbir Rana

Read More

Leave a Comment