अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट ने धूमधाम से किया गणपति विसर्जन, नीता अंबानी भी साथ आईं नजर

👇Click here to listen to the news

Ambani family performed Ganpati immersion- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
अंबानी परिवार ने किया गणपति विसर्जन

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने गणेश चतुर्थी 2024 के खास मौके पर गणपति बप्पा का अपने घर एंटीलिया में जोरदार स्वागत किया था। इस शुभ अवसर पर राजनेता से लेकर बॉलीवुड के कई बड़े-बड़े सितारों ने अंबानी परिवार के घर पहुंचकर बप्पा का आशीर्वाद लिया और गणेश पूजा में भी हिस्सा लिया। वहीं आज अंबानी फैमिली ने धूमधाम से बप्पा का विसर्जन किया, जिसकी कई वीडियोज और तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। एंटीलिया से फूलों के रथ पर भगवान गणेश को विदा किया।

अंबानी परिवार ने किया गणपति विसर्जन 

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में जिस भव्‍यता से गणपति बप्‍पा का स्वागत हुआ था। उतनी ही धूमधाम से गणेश विसर्जन भी किया गया। गणपति विसर्जन के मौके पर रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी के साथ अनंत अंबानी पत्नी राधिका मर्चेंट संग मौजूद रहीं। उन्‍होंने फूलों के रथ पर सवार भगवान गणेश की विसर्जन यात्रा में लोगों को मिठाइयां बांटी और ढोल-नगाड़ों के साथ गणपति बप्‍पा की रथ यात्रा निकाली।

अनंत-राधिका ने फूलों के रथ पर बप्पा को किया विदा

गणपति विसर्जन में अनंत अंबानी ने नारंगी कलर का कुर्ता पजामा पहना हुआ था जबकि राधिका मर्चेंट  डार्क ब्लू कलर के सूट सेट में नजर आईं। वहीं नीता अंबानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वो पिंक साड़ी पहने हुए लोगों को अभिवादन करते हुए नजर आ रही हैं। नीता अंबानी का ये वीडियो गणपति विसर्जन का है। इस दौरान ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी भी बप्पा को विदा करने के लिए इस जश्न में शामिल हुए। वायरल वीडियो में अब देख सकते हैं कैसे फूलों के रथ पर भगवान गणेश को विदा किया गया है।

अंबानी परिवार के गणेश पूजा में दिखे थे ये सितारे

अंबानी परिवार की गणेश पूजा और बप्पा के दर्शन के लिए कई मशहूर हस्तियां एंटीलिया दिखाई दिए थे। अभिनेता सुनील शेट्टी से लेकर क्रिकेट आइकन सचिन तेंदुलकर, अर्जुन कपूर, सोनम कपूर अपने पति आनंद आहूजा, आमिर खान, टाइगर श्रॉफ तक और भी कई जानी-मानी हस्तियां इस भव्य उत्सव का हिस्सा बनने के लिए अंबानी निवास पर पहुंचीं।

Latest Bollywood News

Source link

Balbir Rana
Author: Balbir Rana

Read More

Leave a Comment