Haryana Assemble Election 2024: थोड़ी देर में जारी होगी कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, विनेश को जुलाना से टिकट

👇Click here to listen to the news

Vinesh phogat- India TV Hindi

Image Source : PTI
विनेश फोगाट को टिकट मिल गया है

पहलवान विनेश फोगाट के राजनीतिक करियर की शुरुआत होने के साथ ही उनका टिकट भी तय हो गया है। कांग्रेस ने उन्हें जुलाना विधानसभा सीट से सियासी अखाड़े में उतारने की तैयारी कर ली है। जल्द ही कांग्रेस पार्टी हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी। इससे पहले ही हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने विनेश की सीट का खुलासा कर दिया है। विनेश फोगट के विधानसभा चुनाव लड़ने पर हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा ”मुझे लगता है कि यह तय हो चुका है कि वह जुलाना से चुनाव लड़ेंगी।”

दीपक बाबरिया ने यह भी साफ कर दिया कि कांग्रेस किसी भी सांसद को विधानसभा चुनाव में उतारने के मूड में नहीं है। उन्होंने सांसदों को टिकट मिलने के सवाल पर कहा ”आज तक किसी भी सांसद को विधानसभा चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं दी गई है।”

पहली लिस्ट में हो सकते हैं 71 नाम

विनेश के साथ कांग्रेस में शामिल हुए बजरंग पुनिया चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्हें पार्टी में कोई अहम पद दिया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने कुल 71 नाम फाइनल कर दिए हैं। हरियाणा में किसान आंदोलन और पहलवानों के प्रदर्शन के बाद भारतीय जनता पार्टी के लिए सत्ता बचाए रखना काफी मुश्किल होगा। ऐसे में कांग्रेस ने विनेश और बजरंग को अपनी पार्टी में शामिल कर चुनाव जीतने की तैयारी कर ली है। अगर कांग्रेस उम्मीदवार किसानों का भरोसा जीतने में सफल रहते हैं तो राज्य में कांग्रेस की वापसी हो सकती है। 

हरियाणा में 8 अक्टूबर को मतगणना

चुनाव आयोग ने हरियाणा और जम्मू कश्मीर चुनाव के लिए मतगणना की तारीख 4 अक्टूबर से बढ़ाकर 8 अक्टूबर कर दी है। हरियाणा में चुनाव का नोटिफिकेशन 5 सितंबर को जारी होगा। नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर होगी। नामांकन पत्रों की जांच 13 सितंबर को की जाएगी। 16 सितंबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे। मतदान 5 अक्टूबर को होगा। हरियाणा में सभी 90 सीटों पर एक साथ मतदान होना है।

Source link

Balbir Rana
Author: Balbir Rana

Read More

Leave a Comment