बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट कांग्रेस में शामिल, पार्टी में शामिल होते ही दोनों पहलवान ने कही ये बात

👇Click here to listen to the news

पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट कांग्रेस में शामिल - India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट कांग्रेस में शामिल

नई दिल्लीः ओलंपियन पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मौजूदगी में दोनों पहलवान कांग्रेस में शामिल हुए। इस मौके पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी नेता पवन खेड़ा, हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान और हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया भी मौजूद रहे। 

टिकट मिलने की संभावना कम- सूत्र

सूत्रों के अनुसार, बजरंग पुनिया को कांग्रेस के स्टार प्रचारक के अलावा कांग्रेस संगठन में उचित पद दिया जाएगा। लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया जाएगा। कांग्रेस में शामिल होने से पहले विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके घर पर मुलाकात की। यह मुलाकात आधे घंटे से ज्यादा चली। 

विनेश फोगाट ने क्या कहा

कांग्रेस में शामिल होने पर विनेश फोगाट ने कहा कि समर्थन के लिए पूरे देशवासियों का धन्यवाद। मैं कोशिश करूंगी उम्मीदों पर खरा उतरूं। नई पारी की शुरुआत कर रही हूं। हर उस महिला के साथ हम खड़े हैं जो खुद को लाचार और बेबस समझती हैं। विनेश ने कहा कि मैं कांग्रेस का धन्यवाद करती हूं, वो कहते है न की बुरे वक्त में ही पता चलता है अपना कौन है। परमात्मा ने मुझे देश के लोगो की सेवा करने का मौका दिया। मैने जो फेस किया को किसी और को फेस न करने पड़े, आज उन्हे हिम्मत मिलेगी। लड़ाई जारी है, कोर्ट में हमारा केस चल रहा है, वहां भी जीतेंगे। जितनी भी मदद संभव होगा करूंगी।

बजरंग पूनिया ने कही ये बात

वहीं, बजरंग पुनिया ने भी सभी का धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि देश की बेटी की जो आवाज उठाई उसका भुगतान हम कर रहे हैं। जितनी कुश्ती में मेहनत की है, आगे भी ऐसी ही मेहनत करेंगे। हम ग्राउंड पर काम करेंगे। संघर्ष की लड़ाई में हमेशा कांग्रेस के साथ खड़े रहेंगे।

 

Latest India News

Source link

Balbir Rana
Author: Balbir Rana

Read More

Leave a Comment