अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर किया पलटवार, कहा- दिल-दिमाग से नहीं, स्टीयरिंग से चलता है बुलडोजर

👇Click here to listen to the news

Akhilesh Yadav, CM Yogi- India TV Hindi

Image Source : FILE
अखिलेश ने किया सीएम योगी पर पलटवार

लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के बीच बुलडोजर को लेकर बयानबाजी का दौर जारी है। अखिलेश यादव ने एक बार फिर बुलडोजर को लेकर बयान दिया है और सीएम योगी के बयान पर पलटवार किया है।

दरअसल सीएम योगी ने अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा था कि बुलडोजर चलाने के लिए दिल और दिमाग चाहिए। हर व्यक्ति के हाथ में बुलडोजर फिट नहीं हो सकता। दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले बुलडोजर के सामने पस्त हैं। सीएम योगी ने कहा था कि आज टीपू भी सुल्तान बनने का सपना देख रहे हैं। इन लोगों को मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखते हैं। इन्होंने युवाओं के भरोसे को तोड़ा। 

अखिलेश ने क्या पलटवार किया?

अखिलेश यादव ने कहा, ‘तो क्या सीएम आवास का नक्शा पास है? नक्शा दिखा दें। जिनसे बदला लेना था, उन पर जानबूझकर बुलडोजर चलाये। अब सुप्रीम कोर्ट ने भी गलत माना है। अब क्या माफी मांगेंगे?

बुलडोजर दिल दिमाग से नहीं चलता, स्टीयरिंग से चलता है।’

अखिलेश यादव ने कहा, ‘जहां तक माफियाओं की बात है, पुराने रिकॉर्ड निकालकर देख लें, किसी और को भी माफिया कहा जाता है। कौन सा लीगल कौन इललीगल, ये कौन तय करेगा? एक होटल में आग लगी थी, तब सीएम ने कहा था कि 24 घंटे में बुलडोजर चलेगा, क्या अब चाभी खो गई बुलडोजर की? अकबरनगर में बुलडोजर तो चलेगा आगे जाकर रुक गया क्यों?’

अखिलेश ने कहा, ‘जनता उपचुनाव में 10 सीट इंडिया गठबंधन और पीडीए को जिताने जा रही है। उपचुनाव में तैयारी हो रही है कि विशेष धर्म के लोगों को कोई पोस्टिंग न दी जाए। जाति धर्म को देखकर पोस्टिंग की जा रही है। असंवैधानिक है। बीजेपी का नाम बदल दें। सीएम इसे भारतीय योगी पार्टी बना दें।’

सरकार की कोशिश है कि नौकरी न मिले: अखिलेश 

अखिलेश ने कहा कि आज किसानों, बेरोजगारों के बाद सबसे ज्यादा शिक्षक दुखी हैं। आज यूपी में कोई भी भर्ती हो रही है, सब पर उंगली उठ रही है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी सरकार की कोशिश है कि नौकरी न मिले। हमारे सीएम कहने को योगी हैं, लेकिन सीएम को चिंता है डीएनए की। वो डीएनए बोल सकते हैं, फुल फॉर्म नहीं बोल सकते। वो फुल फॉर्म बता दें।’

अखिलेश ने कहा कि सरकार नहीं बता पा रही है कि बच्चों की जान कौन ले रहा है। लोगों कों सांड मार रहे हैं। जंगल सबसे ज्यादा बीजेपी सरकार में कट रहे हैं, जिससे जंगल के जानवर खेतों, आबादी में घुस रहे हैं। सरकार ने अन्ना जानवरों को जंगल के पास छोड़ दिया, जिससे जानवर जंगल से आबादी में आ गए हैं। समाजवादी पार्टी लगातार ये बात कहती रही कि जानवर की वजह से किसी न किसी की जान जा रही है, ये हम बहुत दिन से कह रहे हैं। सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीएम मोदी ने कहा कि अन्ना जानवरो का इंतजाम होगा।’

Source link

Balbir Rana
Author: Balbir Rana

Read More

Leave a Comment