दीप्ति जीवनजी ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में किया कमाल

👇Click here to listen to the news

Deepthi Jeevanji - India TV Hindi

Image Source : GETTY
Deepthi Jeevanji

विश्व चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता भारत की दीप्ति जीवनजी नेपेरिस पैरालंपिक की एथलेटिक्स की महिला 400 मीटर टी20 स्पर्धा में 55.82 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक जीता। वह फाइनल में तीसरे नंबर पर रही। इसी महीने 21 बरस की होने वाली दीप्ति यूक्रेन की यूलिया शुलियार (55.16 सेकेंड) और विश्व रिकॉर्ड धारक तुर्की की आयसेल ओंडर (55.23 सेकेंड) के बाद तीसरे स्थान पर रहीं। टी20 श्रेणी बौद्धिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों के लिए है। 

(खबर अपडेट हो रही है)

 

Source link

Balbir Rana
Author: Balbir Rana

Read More

Leave a Comment