राव आईएएस अकादमी
दिल्ली में बारिश के चलते राजेंद्र नगर के एक कोचिंग सेंटर में कई छात्र फंस गए हैं। अकादमी के बेसमेंट में बारिश का पानी भरने से छात्र फंसे हुए हैं। एक छात्रा का शव बरामद किया गया है। अन्य लापता छात्रों की तलाश की जा रही है। अकादमी में फंसे छात्रों को रेसक्यू करने का काम जारी है। दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद है। बेसमेंट में सर्च ऑपरेशन जारी है। कोचिंग सेंटर का मालिक फरार है। कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में लाइट ना होने के कारण सर्च ऑपरेशन चलाने में एजेंसीज को दिक्कत आ रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस के आलाधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि अकादमी के बेसमेंट में पानी भरने से कई छात्र फंसे हुए हैं। एनडीआरएफ की टीम मौके पर राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है। तीन छात्र लापता हैं, जिनकी तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। दमकल विभाग का कहना है कि छात्रों के डूबने की सूचना मिलने पर दमकल की पांच गाडियां मौके पर भेजी गई हैं। कोचिंग सेंटर का बेसमेंट पानी से भरा हुआ है।
अतिशी ने कही जांच की बात
दिल्ली सरकार की मंत्री अतिशी सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर घटना की जानकारी दी और जांच की बात कही। उन्होंने लिखा “दिल्ली में शाम हुई भारी बारिश के कारण एक दुर्घटना की खबर है। राजेंद्र नगर में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट की बेसमेंट में पानी भरने के की खबर है। दिल्ली फायर विभाग और NDRF मौके पर है। दिल्ली की मेयर और स्थानीय विधायक भी वहां पर हैं। मैं हर मिनट घटना की खबर ले रहीं हूं। ये घटना कैसे घटी, इसकी मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इस घटना के लिए जो भी जिम्मेदार है, उसको बक्शा नहीं जाएगा।”
