वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को केंद्रीय बजट पेश किया।
नई दिल्ली: संसद का मॉनसून सत्र सोमवार से जारी है। इसी सत्र में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को केंद्रीय बजट पेश किया। संसद का यह मौजूदा सत्र 12 अगस्त को समाप्त होगा और इस दौरान कुल 19 बैठकें होंगी। इस सत्र में सरकार की ओर से 6 विधेयक पेश किए जाने की उम्मीद है, जिनमें 90 साल पुराने विमान अधिनियम को बदलने वाला विधेयक भी शामिल है। NEET एवं अन्य मुद्दों को लेकर इस सत्र में जमकर हंगामा देखने को मिल सकता है।
संसद के मॉनसून सत्र से जुड़े हर बड़े अपडेट के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहें:
