अरमान मलिक की तीसरी बीवी बनेंगी राखी सावंत? वीडियो शेयर कर दी यूट्यूबर को चेतावनी

👇Click here to listen to the news

Rakhi Sawant, Armaan Malik- India TV Hindi

Image Source : DESIGN
अरमान मलिक की तीसरी बीवी बनेंगी राखी सावंत?

राखी सावंत हो जहां ड्रामा ना हो वहां ऐसा हो सकता है क्या? राखी जहां भी जाती हैं अपने ड्रामे की वजह से छा ही जाती हैं। बात चाहे पर्दे के ड्रामे की हो या फिर पैप्स के कैमरे के सामने की या फिर सोशल मीडिया पोस्ट की ड्रामा क्वीन राखी खुद को लाइमलाइट में रखने का एक मौका भी हाथ से नहीं जाने देती हैं। ऐसे में राखी ने हाल ही में फिर कुछ ऐसा कर दिया है, जिसकी वजह से वो लाइमलाइट में आ गई हैं। 

राखी बनेंगी अरमान की तीसरी पत्नी?

दरअसल, राखी सावंत ने इंस्टा पर अपना एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसकी वजह से वह एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। इस वीडियो में राखी ये कहती हुई नजर आ रही हैं कि वो ‘बिग बाॅस ओटीटी 3’ में अगर गई तो अरमान मलिक और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक की क्लास लगाएंगी, क्योंकि उन्होंने पायल मलिक के साथ गलत किया है। इसके साथ ही राखी ने अरमान मलिक को ये हिदायत दी कि संभल के रहना कही बिग बाॅस से बाहर मैं तुम्हारी तीसरी पत्नी बनकर न निकलूं। अब राखी के इस बायन का क्या मतलब है ये कहना मुश्किल हैं, हालांकि उनके इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि वो जल्द ही ‘बिग बाॅस ओटीटी 3’ में एंट्री करने वाली हैं। ऐसे में अगर राखी इस बार भी शो में गईं तो यकीनन फैंस को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलने वाला है।

अरमान के बारे में

बता दें अरमान मलिक ने पहली पत्नी पायल मलिक से 2011 में शादी की थ। वहीं पायल से शादी के 6 साल बाद 2018 में अरमान ने पायल की बेस्ट फ्रेंड कृतिका से शादी कर ली, वह भी अपनी पहली शादी को कानूनी रूप से तोड़े बिना। दिसंबर 2022 को अरमान मलिक ने अपनी दोनों बीवियों पायल और कृतिका की प्रेग्नेंसी का ऐलान करके सबको हैरान कर दिया था। अरमान अब चार बच्चों चिरायु, तुबा, अयान और जैन के पिता हैं।

Latest Bollywood News

Source link

Balbir Rana
Author: Balbir Rana

Read More

Leave a Comment