क्या टूट जाएगा अकाली दल? सुखबीर बादल के खिलाफ हुए पार्टी के नेता, मांगा इस्तीफा

👇Click here to listen to the news

सुखबीर सिंह बादल।- India TV Hindi

Image Source : PTI
सुखबीर सिंह बादल।

लोकसभा चुनाव 2024 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद शिरोमणि अकाली दल में बगावत के सुर उठने लगे हैं। अकाली दल के कई वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी के अध्यक्ष सुखबीर बादल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। नेताओं के मांग है कि लोकसभा चुनावों में पंजाब में पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए सुखबीर को इस्तीफा देना चाहिए। अकाली दल के नेताओं ने जालंधर में बैठक के बाद पार्टी नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि वे अगले महीने से ‘शिरोमणि अकाली दल बचाओं’ आंदोलन शुरू करेंगे। 

क्या बोली पार्टी?


जिस वक्त अकाली दल के बागी नेता जालंधर में बैठक कर रहे थे तब सुखबीर बादल चंडीगढ़ में नेताओं के साथलोकसभा चुनावों में प्रदर्शन की समीक्षा बैठक कर रहे थे। बागी नेताओं को अकाली दल ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रायोजित हताश तत्व बताया है जो कि पार्टी को कमजोर करना चाहते हैं। पार्टी ने कहा कि उन्हें सफल नहीं होने दिया जाएगा।

अकालतख्त पर माफी मांगेंगे- बागी नेता

5 घंटे की बैठक के बाद अकाली दल के पूर्व सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने बताया कि उन्होंने पार्टी की पिछली गलतियों और कमियों पर चर्चा की है। उन्होंने बताया कि बैठक में एक जुलाई को अकालतख्त पर पिछली गलतियों और कमियों के लिए माफी मांगने का फैसला किया गया है। इसके साथ ही एक पत्र सिखों की शीर्ष धार्मिक संस्था अकालतख्त के कार्यालय को भी सौंपा जाएगा। उसी दिन से ‘शिरोमणि अकाली दल बचाओ’ आंदोलन भी शुरू किया जाएगा।

Source link

Balbir Rana
Author: Balbir Rana

Read More

Leave a Comment