Indian Team
India vs Bangladesh 1st Test: भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला टेस्ट मुकाबला 19 सितंबर को खेला जाएगा। अब पहले टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई ने टेस्ट स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान रोहित शर्मा को मिली है। वहीं श्रेयस अय्यर को पहले टेस्ट मैच के लिए टीम में जगह नहीं मिली है। इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं थे। अब उनकी भी वापसी हुई है। खास बात ये है कि स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को स्क्वाड में मौका नहीं मिला है।
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।
(खबर अपडेट हो रही है)
