‘महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर BJP लड़े चुनाव…’ नारायण राणे के बयान से महायुति में मच सकती है सियासी हलचल

👇Click here to listen to the news

बीजेपी नेता नारायण राणे- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
बीजेपी नेता नारायण राणे

महाराष्ट्र में अगले कुछ महीनों में विधानसभा के चुनाव हैं। सभी पार्टियों ने चुनावी रणनीति पर चर्चा शुरू कर दी है। बीजेपी नेता और पूर्व सीएम नारायण राणे ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी को 288 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बारे में बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व ही निर्णय लेगा। महायुति में कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा? 

जन्मदिन पर ठाकरे को नारायण राणे ने दी सलाह

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर बोलते हुए नारायण राणे ने कहा कि उनका ज्ञान बहुत कम है। इसलिए बिना ज्ञान की जानकारी के वो बोलते हैं। उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर नारायण राणे ने उन्हें बधाई देते हुए कहा , ‘उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो। उन्हें मेरी सुभेक्षा है, वो जो भी बयान दे। ठीक तरह से दे और जो भी बोले अच्छा बोलें।’

मैं कोई भविष्यवक्ता नहीं- नारायण राणे

राज ठाकरे के 250 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने पर नारायण राणे ने कहा, ‘मैं कोई भविष्य वक्ता नहीं हूं। राज ठाकरे जितनी भी सीट लड़वाना चाहते हैं, उसके लिए उनको मेरी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं हैं।’ ऐसे में बीजेपी के 288 सीट पर चुनाव लड़ने की राय पर महायुति के और दल भी न नाराज हो जाएं।

सीटों में हो सकता है एडजेस्टमेंट

नारायण राणे ने कहा, ‘जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे। देखिए क्या होता है? धीरे-धीरे सीटें कम हो जाएगीं। एडजेस्टमेंट भी हो सकता है। चुनाव नजदीक आने दीजिए। युति करना है की नहीं। इस बाबत हमारे वरिष्ठ नेता ही निर्णय लेंगे।’


महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर नारायण राणे ने कहा कि कल ही हमारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अहम बैठक हुई है। जो भी बाते हुईं है। उसको लेकर हमारी तैयारी है।

288 सीटों पर BJP को लड़ना चाहिए चुनाव

इस दौरान मजाकिया लहजे में नारायण राणे ने कहा, ‘मेरा मानना है की महाराष्ट्र की तकरीबन 288 सीटों में बीजेपी को अकेले चुनाव लड़ना चाहिए। इस बारे में हमारे वरिष्ठ नेता ही आखिरी निर्णय लेंगे।’

हमेशा होती है ऐसी बारिश

महाराष्ट्र में हुई भारी बारिश को लेकर नारायण राणे ने कहा कि राज्य में सैकड़ों मिलीमीटर तक की बारिश हमेशा होती है। ये कोई नई बात नहीं है। जो बारिश हुई है। उसको लेकर विपक्ष का काम ही है। हमेशा कुछ न कुछ बोलना जानबूझकर विरोध करना राजनीति करना विपक्ष का काम है। 

Source link

Balbir Rana
Author: Balbir Rana

Read More

Leave a Comment