भारतीय नौसेना को बड़ा नुकसान, घातक ड्रोन बंगाल की खाड़ी में क्रैश, अमेरिका से लीज पर लिया था

👇Click here to listen to the news

MQ-9B Sea Guardian drone crashed- India TV Hindi

Image Source : GENERAL ATOMICS
MQ-9B सी गार्जियन ड्रोन क्रैश।

भारतीय नौसेना द्वारा अमेरिका से पट्टे पर लिया गया एमक्यू-9बी सी गार्जियन ड्रोन बुधवार को तकनीकी खराबी के कारण चेन्नई के पास बंगाल की खाड़ी में गिर गया। भारतीय नौसेना ने बताया कि ड्रोन चेन्नई के पास अरक्कोणम में नौसेना के हवाई अड्डे आईएनएस राजाली से उड़ान भर रहा था। वर्ष 2020 में भारतीय नौसेना ने हिंद महासागर में निगरानी के लिए अमेरिकी कंपनी एटॉमिक्स से एक साल की अवधि के लिए दो एमक्यू-9बी सी गार्जियन ड्रोन पट्टे पर लिए थे। बाद में पट्टे की अवधि बढ़ा दी गई।

कितना खास है ड्रोन?

एमक्यू-9बी सी गार्डियन को आम तौर पर दुनिया का सबसे खतरनाक सैन्य ड्रोन कहा जाता है। ये ड्रोन सबसे अत्याधुनिक तकनीक से लैस है। एमक्यू-9बी सी गार्डियन 40,000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर 40 घंटे तक की उड़ान भर सकता है। इसके साथ ही ये ड्रोन हेलफायर एयर-टू-ग्राउंड मिसाइलों और स्मार्ट बमों से लैस होता है। यह लड़ाकू ड्रोन ओवर-द-हॉरिज़न ISR (खुफिया, निगरानी और टोही) मिशनों में माहिर है।

31 ड्रोन खरीद रहा है भारत

भारत ने इसी साल अमेरिका से 31 एमक्यू-9बी सी गार्डियन ड्रोन खरीदने के लिए डील की है। इस डील की कीमत करीब 4 अरब डॉलर है। प्रस्तावित सौदे में नौसेना के लिए 15 सी गार्जियन ड्रोन और सेना और वायु सेना के लिए 16 स्काई गार्जियन शामिल हैं। ये ड्रोन मिलने के बाद देश की रक्षा क्षमताओं को मजबूती मिलेगी। (इनपुट: भाषा)

Latest India News

Source link

Balbir Rana
Author: Balbir Rana

Read More

Leave a Comment