फेडरल रिजर्व ने की ब्याज दरों में 50 बेसिस पॉइंट्स की कटौती, RBI भी दे सकता है तोहफा

👇Click here to listen to the news

फेडरल रिजर्व ने घटाई ब्याज दरें- India TV Paisa

Photo:FEDERAL RESERVE फेडरल रिजर्व ने घटाई ब्याज दरें

अमेरिका के सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व ने बुधवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए ब्याज दरों में 50 बेसिस पॉइंट्स की कटौती का ऐलान किया है। बताते चलें कि फेडरल रिजर्व ने 4 साल में पहली बार ब्याज दरों में ये कटौती की है। 2 दिनों की फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की मीटिंग के बाद आज फेडरल रिजर्व ने एक बड़ा फैसला लेते हुए ब्याज दरों को 5.25- 5.50 प्रतिशत से घटाकर 4.75-5 प्रतिशत कर दिया है। इस बड़े फैसले के साथ ही कल यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में अच्छी-खासी तेजी देखने को मिल सकती है।

क्या आरबीआई भी देगा राहत

गौरतलब है कि अमेरिका में मंदी की आहट सुनाई देने लगी थी और फेडरल रिजर्व पर ब्याज दरों में कटौती का दबाव बढ़ने लगा था। अनुमान लगाया जा रहा था कि इस बार ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट्स की कटौती होगी लेकिन फेड ने सभी चौंकाते हुए ब्याज दरों में 0.5 प्रतिशत की कटौती कर दी है। इस फैसले से अमेरिका में लोन सस्ता हो जाएगा और ईएमआई घट जाएगी। फेड के इस फैसले से देश में मांग भी बढ़ाने में मदद मिलेगी, जिससे अमेरिकी इकोनॉमी की रफ्तार में तेजी आएगी।

आरबीआई भी दे सकता है राहत

फेडरल रिजर्व के इस फैसले के बाद भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई पर भी ब्याज दरों में कटौती करने का दबाव बढ़ जाएगा। आरबीआई ने पिछले 9 बार से रेपो रेट में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। होम लोन और कार लोन लेने वाले ग्राहक लंबे समय से ईएमआई घटने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, भारत में अभी भी महंगाई एक बड़ी चिंता बनी हुई है। लेकिन माना जा रहा है कि त्योहारी मांग को बूस्ट करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक रेपो रेट में कटौती कर एक बड़ा तोहफा दे सकता है।

Latest Business News

Source link

Balbir Rana
Author: Balbir Rana

Read More

Leave a Comment