यूपी: भेड़ियों का आतंक जारी, बहराइच में 11 साल के बच्चे पर सोते समय हमला, चंदौली में झुंड के साथ किया अटैक, 7 घायल

👇Click here to listen to the news

wolf- India TV Hindi

Image Source : REPRESENTATIVE PIC
बहराइच और चंदौली में भेड़िये का हमला

बहराइच: यूपी में भेड़ियों के हमले लगातार जारी हैं। बहराइच में एक बार फिर भेड़िये ने हमला किया है। इस बार उसने एक 11 साल के बच्चे पर अटैक किया है, जिसमें बच्चा घायल हो गया है। वहीं चंदौली में भी भेड़ियों के झुंड ने ग्रामीणों पर हमला किया है। इस हमले में 7 ग्रामीण घायल हो गए हैं। 

11 साल के इमरान को बनाया निशाना

यूपी के बहराइच में भेड़िये ने रात में घर की छत पर सोते समय एक 11 साल के लड़के इमरान पर हमला किया। इमरान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कालेज बहराइच रेफर किया गया है।

वन विभाग के तमाम इंतजाम के बाद भी महसी इलाके में लगातार भेड़ियों के हमले की घटनाएं हो रही हैं। वन विभाग, पुलिस, पीएससी के जवान और जिले के कर्मचारी उन्हें पकड़ने के लिए गश्त कर रहे हैं। मामला महसी इलाके के पिपरी मोहन गांव का है।

चंदौली में भेड़ियों के झुंड ने 7 लोगों को किया घायल

चंदौली में भेड़ियों के झुंड ने ग्रामीणों पर हमला किया है। इस हमले में 7 ग्रामीण घायल हुए हैं। भेड़ियों ने एक बकरी को भी अपना शिकार बनाया है। अचानक हुए भेड़ियों के हमले से ग्रामीणों में भगदड़ मच गई है। हालांकि खुद को संभालते हुए ग्रामीणों ने भेड़ियों का मुकाबला किया और एक भेड़िये को मार गिराया। 

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों संग भेड़ियों को खदेड़ा। भेड़िये अपने घायल साथी को लेकर गंगा के कछार से होकर भाग निकले। मामला बलुआ थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ गांव का है। (बहराइच से बच्चे भारती और चंदौली से संतोष कुमार की रिपोर्ट)

Source link

Balbir Rana
Author: Balbir Rana

Read More

Leave a Comment