रवीना टंडन ने ढूंढ निकाला वो फैन, जिसके साथ सेल्फी ना लेकर ट्रोल हुई थीं एक्ट्रेस, अब साथ खिंचवाई फोटो

👇Click here to listen to the news

raveena tandon- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
रवीना टंडन ने फैन के साथ शेयर की फोटो

बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने पहले खुलासा किया था कि लंदन में एक फैन द्वारा सेल्फी लेने के बाद वह घबरा गई थीं। अब उन्होंने उस व्यक्ति को ढूंढकर उसके साथ फोटो क्लिक की। रवीना ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि लंदन में जब वह अकेली घूम रही थीं, तो कुछ लोग उनके पास जिससे वह घबरा गईं। हालांकि, उन्होंने माफी मांगी और कहा कि उनका किसी को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था। एक्ट्रेस ने रविवार को कई तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें से एक फोटो उस फैन के साथ भी थी जिससे वह डर गई थीं। उन्होंने कहा कि उस फैन को उन्होंने सोशल मीडिया पर ढूंढा और अपना वादा पूरा किया।

फैन से डर गई थीं रवीना टंडन

रवीना ने लिखा, ऐसे कुछ दिन जब मैं एक स्टारशिप होती हूं, उड़ने के लिए तैयार… जब कोई बेफिक्र होकर घूमता है, इवेंट के लिए तैयार होता है… बेशक मेरी (मैनेजर) रीमा पंडित के बिना नहीं। अभिनेत्री ने आगे लिखा, फिर स्टार ऑफ द वीक, भाविन पटेल, जिन्होंने मुझे डरा दिया और मैंने उन्हें सोशल मीडिया पर ढूंढा, और उनके साथ फोटो लेने का वादा पूरा किया। उन्होंने मुझे खाने के लिए सबसे टेस्टी चॉकलेट लाकर दी!

रवीना ने फैन से मांगी माफी

रवीना ने एक पोस्ट डाली थी, जिसमें उन्होंने बताया कि लंदन में वह पैदल जा रही थीं और कुछ लोग उनके पास आए। उन्होंने लिखा, “मैंने वैसे भी यहां अपराध के बारे में बहुत अच्छी बातें नहीं सुनी हैं। इसलिए जब उन्होंने पूछा कि क्या मैं वही हूं जो मैं हूं, तो मैं थोड़ा डर गई। मेरे दिमाग में सबसे पहला ख्याल आया कि मैं मना कर दूं और तेज़ी से चली जाऊं क्योंकि मैं अकेली थी। मुझे लगता है कि वे सिर्फ़ एक तस्वीर चाहते थे, और मैं आम तौर पर उनकी बात मान लेती हूं, लेकिन कुछ महीने पहले बांद्रा में हुई घटना के बाद से मैं थोड़ी घबराई हुई और सदमे में हूं। इसलिए जब मैं लोगों के साथ होती हूं तो मुझे कोई दिक्कत नहीं होती, लेकिन इन दिनों अकेले में मैं अब भी थोड़ी घबरा जाती हूं।”

raveena tandon

Image Source : INSTAGRAM

रवीना टंडन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर फैन के साथ फोटो शेयर की है

घुड़चढ़ी में दिखाई दी थीं रवीना टंडन

वर्क फ्रंट की बात करें तो रवीना टंडन पिछले दिनों अपनी फिल्म ‘घुड़चढ़ी’ को लेकर चर्चा में थीं। ये फिल्म 9 अगस्त को रिलीज हुई, जिसे दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला। फिल्म में अभिनेत्री के साथ संजय दत्त लीड रोल में दिखाई दिए थे। ये फिल्म एक ऐसे कपल के इर्द-गिर्द घूमती है जो अलग-अलग कास्ट के होने के चलते अलग हो जाते हैं और दोनों की मुलाकात सालों बाद तब फिर होती है जब इनके बच्चे आपस में एक-दूसरे को डेट करने लगते हैं।

Latest Bollywood News

Source link

Balbir Rana
Author: Balbir Rana

Read More

Leave a Comment