महाराष्ट्र में शुरू हुआ पोस्टर वॉर, विपक्ष ने देवेंद्र फडनवीस को दिखाया पॉकेटमार

👇Click here to listen to the news

मुंबई में भाजपा और फडणवीस के खिलाफ पोस्टर।- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
मुंबई में भाजपा और फडणवीस के खिलाफ पोस्टर।

महाराष्ट्र में अब से कुछ ही महीने बाद विधानसभा चुनाव का आयोजन होने जा रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों की तैयारियां और बैठक जोर शोर से चल रही है। इस बीच अब विपक्षी दलों की ओर से महाराष्ट्र में पोस्टर वॉर शुरू कर दिया गया है। मुंबई में विभिन्न इलाकों में भाजपा के खिलाफ पोस्टर्स लगाए गए हैं जिसमें उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस को पॉकेटमार बताया गया है। 

क्या है पूरा मामला?

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के विभिन्न इलाकों में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ पोस्टर्स लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस को पॉकेटमार दिखाया गया है। इसके साथ ही बीजेपी को भारतीय जनता के पॉकेटमार यानी कि जनता की लूट करने वाली पार्टी बताया गया है। 

नितिन गडकरी 100 से ज्यादा सभा करेंगे

भारतीय जनता पार्टी ने निश्चय किया है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी लगभग 100 से ज्यादा प्रचार सभाएं और रोड शो करेंगे। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से इसके लिए निवेदन भी किया था, जिसे गडकरी ने मान लिया है। गडकरी ने कहा है कि चुनाव में बीजेपी को यश मिलेगा।

अजित पवार ने सीएम पद की मांग को बताया अफवाह

गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र का दौरा किया था और भाजपा, शिवसेना और एनसीपी के नेताओं के साथ बैठक की थी। इस बैठक के बाद ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने अमित शाह से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का पद मांगा था। हालांकि, अब अजित पवार ने इस दावे को सिरे से नकार दिया है। अजित पवार ने इस बात से भी इनकार कर दिया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य की 25 विधानसभा सीटों पर दोस्ताना लड़ाई का प्रस्ताव दिया है।

ये भी पढ़ें- अजित पवार ने नकारी सीएम पद की मांग करने की बात, फ्रेंडली फाइट से भी इनकार

‘महाराष्ट्र की सत्ता में मुसलमानों को भी मिले हिस्सेदारी’, पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी बोले-सभी पार्टियों ने कढ़ी पत्ते की तरह इस्तेमाल किया

Source link

Balbir Rana
Author: Balbir Rana

Read More

Leave a Comment