भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज से पहले बड़ा बदलाव

👇Click here to listen to the news

sri lanka cricket team- India TV Hindi

Image Source : AP
भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज से पहले बड़ा बदलाव

India vs Sri Lanka T20 Series: भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 27 जुलाई को खेला जाएगा। भारत के बाद श्रीलंका टीम का भी ऐलान इस सीरीज के लिए कर दिया गया है। दोनों टीमें इस वक्त सीरीज की तैयारी में लगी हैं। तीन में से पहले दो मैच बैक टू बैक दो ही दिन में हो जाएंगे। यानी 27 और 28 जुलाई को लगातार मैच हैं। इस बीच श्रीलंका क्रिकेट टीम की तैयारियां को उस वक्त झटका लगा, जब टीम के स्टार तेज गेंदबाज पूरी सीरीज से बाहर हो गए। इतना ही नहीं, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है। हालांकि देखना होगा कि श्रीलंकाई टीम इस झटके से कैसे उबर पाती है। 

दुष्मंता चमीरा पूरी टी20 सीरीज से बाहर 

टीम इंडिया इस वक्त सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में श्रीलंका के दौरे पर है। सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई यानी दिन शनिवार से शुरू होगा। टीम इसकी तैयारी में जुटी है। इस बीच श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की ओर से जानकारी दी गई है कि टीम के तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा चोटिल हो गए हैं। कहा गया है कि वे ब्रोंकाइटिस और सांस से संक्रमण से जूझ रहे हैं। उन्हें अभी पूरी तरह से ठीक होने में वक्त लगेगा, इसलिए वे भारत के खिलाफ होने वाली तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। इसके साथ ही बताया गया है कि दुष्मंता चमीरा के बाहर होने के बाद उनकी जगह असिथा फर्नांडो को टीम में शामिल किया गया है। बड़ी बात ये भी है कि दुष्मंता चमीरा भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैचों में श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है, इसलिए इस झटके को और भी बड़ा माना जा रहा है। 

वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान होना बाकी 

टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के बाद भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। भारतीय टीम का ऐलान तो दोनों सीरीज के लिए कर दिया गया है, लेकिन श्रीलंका ने अभी केवल टी20 सीरीज के लिए ही टीम का ऐलान किया है। ऐसे में अब देखना ये दिलचस्प होगा कि क्या वनडे सीरीज तक दुष्मंता चमीरा ठीक हो पाएंगे। वने सीरीज का पहला मुकाबला दो अगस्त को खेला जाएगा। इससे पहले ही टीम का ऐलान होगा। हालांकि सीरीज चुंकि श्रीलंका में ही हैं, इसलिए बोर्ड चाहे तो टीम की घोषणा में कुछ वक्त ले सकती है। लेकिन फिर भी इसी महीने के आखिर में ही टीम सामने आने की उम्मीद है। ऐसे में वनडे सीरीज के लिए जब श्रीलंकाई टीम का ऐलान होगा तो उसे देखना काफी दिलचस्प होगा। 

टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम: चरिथ असलांका, पथुम निसांका, कुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चंडीमल, कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेलालगे, महेश थीक्षाना, चामिंडु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, बिनुरा फर्नांडो और असिथा फर्नांडो। 

टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह , खलील अहमद, मो. सिराज। 

यह भी पढ़ें 

Asia Cup 2024: फाइनल के टाइम में बड़ा बदलाव, अब इतने बजे से खेला जाएगा खिताबी मुकाबला

Paris Olympics में पीवी सिंधु की नजर इतिहास रचने पर, कहा – मेरा लक्ष्य पदक जीतना

Latest Cricket News

Source link

Balbir Rana
Author: Balbir Rana

Read More

Leave a Comment