Gold ₹4,828 प्रति 10 ग्राम हुआ सस्ता, चांदी भी हुई खूब सस्ती, खरीदारी का सबसे अच्छा मौका

👇Click here to listen to the news

सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी (आयात शुल्क) को पहले के 15 प्रतिशत से घटाकर अब 6 प्रतिशत कर दिया है।- India TV Paisa

Photo:FILE सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी (आयात शुल्क) को पहले के 15 प्रतिशत से घटाकर अब 6 प्रतिशत कर दिया है।

सोने और चांदी की कीमत में पिछले पांच कारोबारी सत्रों में जोरदार गिरावट दर्ज की गई है। सोने का भाव बीते कुछ दिनों से लगातार गिर रहा है। इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 18 जुलाई से लेकर 24 जुलाई तक सोने के भाव में 4,828 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है। यह कीमत 24 कैरेट सोने की है। चांदी की कीमत भी इसी तरह, बीते 18 जुलाई को 91,555 रुपये प्रति किलोग्राम थी, जो 24 जुलाई को 84,862 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंची। इस तरह, बीते पांच दिनों में चांदी की कीमत भी 6,693 रुपये प्रति किलोग्राम घट गई है।  

खरीदारी को लेकर क्या कहते हैं जानकार

जानकारों के मुताबिक, सोने-चांदी की कीमतों में हाल में आई इस तेज गिरावट की मुख्य वजह 23 जुलाई को पेश केंद्रीय बजट 2024 में बहुमूल्य धातुओं पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी में कटौती का ऐलान है। ऑल बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के चेयरमैन योगेश सिंघल कहते हैं कि सोने का भाव आने वाले समय में भी नरम रुख अपनाएगा। दुनिया में जारी तनाव अगर आगे कम होंगे तो सोने का भाव और भी नीचे आएगा। निवेशक ऐसे में खरीदारी करें या नहीं, इस पर सिंघल ने कहा कि बिल्कुल अभी खरीदारी का वक्त है। बेहतर होगा कि अभी ज्यादा हिस्सा खरीद लें और बाकी कुछ समय बाद खरीद सकते हैं।

ज्वेलर्स के सामन बिक्री की है चुनौती

सोने और चांदी की आसमान छूती कीमतों के चलते बिक्री में गिरावट रही है। सिंघल कहते हैं कि ज्वेलर्स तो चाहते हैं कि सोना-चांदी सस्ते हों, ताकि उनकी बिक्री को रफ्तार मिल सके और उनका कारोबार बेहतर हो सके। बीते लंबे समय से सोने की ऊंची कीमत ने ज्वेलर्स के सामने परेशानी खड़ी कर दी है। सिंघल कहते हैं कि हम तो चाहते हैं कि सोना 60,000 रुपये पर आ जाए ताकि वह लोगों की खरीद के दायरे में हो और बिक्री भी तेज हो।

कीमत का ट्रेंड देखिए (इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक)

24 जुलाई को कीमत


24 कैरेट सोने की कीमत – ₹69,151 प्रति 10 ग्राम

22 कैरेट सोने की कीमत – ₹63,342 प्रति 10 ग्राम

चांदी की कीमत –           ₹84,862 प्रति किलोग्राम

18 जुलाई की कीमत

24 कैरेट सोने की कीमत – ₹73,979 प्रति 10 ग्राम

22 कैरेट सोने की कीमत – ₹67,765 प्रति 10 ग्राम

चांदी की कीमत –           ₹91,555 प्रति किलोग्राम

कस्टम ड्यूटी घटने का है असर

केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी (आयात शुल्क) को पहले के 15 प्रतिशत से घटाकर अब 6 प्रतिशत करने का ऐलान कर दिया है, जबकि प्लैटिनम पर आयात शुल्क अब 15.4% से घटकर 6.4% रह गया है। इन घोषणाओं का भी कीमतों पर भारी असर हुआ है। कीमतों में यह जोरदार गिरावट कस्टमर्स के लिए मानो एक सौगात लेकर आई है। बेशक शादी-विवाह का मौसम खत्म हो गया है, लेकिन कुछ समय बाद त्योहारी सीजन की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में बहुमूल्य धातुओं में आई ये जोरदार गिरावट आपको एक अच्छी खरीदारी की तरफ ले जाएगा।

Latest Business News

Source link

Balbir Rana
Author: Balbir Rana

Read More

Leave a Comment