Breaking News
उत्तर प्रदेश के हाथरस के रतिभानपुर में सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई। भगदड़ में कई लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। हादसे में करीब 15 महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को एटा के मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस में हुई घटना का संज्ञान लेते हुए अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। साथ ही पुलिस प्रशासन से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर भेजकर राहत कार्य तेज करने और घायलों के इलाज आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।
