पाकिस्तान में जेल से फरार हुए 18 खूंखार कैदी, फिल्मी स्टाइल में वारदात के दिया गया अंजाम

👇Click here to listen to the news

पाकिस्तान में जेल से फरार हुए कैदी (सांकेतिक तस्वीर)- India TV Hindi

Image Source : FILE AP
पाकिस्तान में जेल से फरार हुए कैदी (सांकेतिक तस्वीर)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां स्थित एक जेल से कम से कम 18 खतरनाक अपराधी एक सुरक्षाकर्मी पर हमला करने के बाद फरार हो गए हैं। अधिकारियों ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी है। अधिकारियों ने बताया कि फरार कैदियों में से छह को मौत की सजा सुनाई गयी थी। घटना शुक्रवार को रावलकोट जेल में हुई जब एक कैदी ने सुरक्षाकर्मी को पिस्तौल का भय दिखाकर जेल की चाबियां छीन लीं। 

एक कैदी की हुई मौत 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि फरार होने वाले 18 कैदियों में से छह को मौत की सजा सुनाई गयी थी जबकि तीन अन्य कैदी आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे। अधिकारी ने बताया कि फरार होने की कोशिश कर रहे एक अन्य कैदी की गोली लगने से मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि वह (कैदी) पांच वर्ष कैद की सजा काट रहा था। पुलिस ने इलाके में व्यापक खोज अभियान शुरू किया है। इस बीच, अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है और जेल प्रमुख समेत कुछ अन्य अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया है।

हिरासत में लिए गए अधिकारी 

पुलिस ने बताया कि कुछ मामले को लेकर अधिकारियों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया है। समा टीवी की खबर के अनुसार, रावलकोट जेल के उपाधीक्षक समेत सात अधिकारियों को हिरासत में लेकर सुरक्षा उल्लंघन की जांच शुरू कर दी गई है। खबर के मुताबिक, सुरक्षा चूक के मद्देनजर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की सभी जेलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सरकार ने कैदियों के फरार होने के कारणों की जांच के लिए एक न्यायिक आयोग के गठन का आदेश दिया है। (भाषा)

यह भी पढ़ें:  

दक्षिण चीन सागर में बढ़ा तनाव, चीन ने फिलीपींस तट के पास तैनात किया घातक विमान वाहक पोत

हिंदुओं के खिलाफ हो रहा भेदभाव, एकजुट हुए अमेरिकी सांसदों ने कही बड़ी बात

Latest World News

Source link

Balbir Rana
Author: Balbir Rana

Read More

Leave a Comment