यूपी: गाजियाबाद में 18 साल के लड़के ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान, इस वजह से था डिप्रेशन

👇Click here to listen to the news

Ghaziabad- India TV Hindi

Image Source : REPRESENTATIVE PIC
लड़के ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान

गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद जिले के लोनी बॉर्डर क्षेत्र में रविवार तड़के ट्रेन की चपेट में आने से 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुबह कुछ राहगीरों ने लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के बेहटा-हाजीपुर इलाके के पास रेल की पटरी के नजदीक एक शव होने की सूचना दी थी। 

मृतक की पहचान हुई

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान आठवीं कक्षा के छात्र के रूप में हुई है। मारे गए युवक का परिवार यहां किराए के मकान में रहता है, उसके पिता नवनीत शर्मा दिल्ली में एक साड़ी की दुकान में सेल्समैन का काम करते हैं। छात्र के एक दोस्त किशन ने पुलिस को बताया कि उसका किसी लड़की से प्रेम प्रसंग था।

माना जा रहा है कि अवसाद ग्रस्त होने की वजह से छात्र ने शामली से दिल्ली जा रही एक ट्रेन के सामने कूद कर खुदकुशी कर ली। ट्रेन के चालक ने अपनी रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि इंजन की चपेट में आने से लड़के की मौत हो गई। सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि पुलिस सभी कोण से मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। (इनपुट: भाषा) 

Source link

Balbir Rana
Author: Balbir Rana

Read More

Leave a Comment