खंडासा थाना क्षेत्र में अवैध खनन का खेल,अधिकारी रोकने में फेल।
*अमानीगंज अयोध्या।*
*खंडासा थाना क्षेत्र में अवैध खनन जारी है। इसे रोकने में स्थानीय पुलिस व खनन विभाग नाकाम है। शिकायत के बाद भी दोनों विभाग पल्ला झाड़ लेते हैं।*
*मामला खंडासा थाना अंतर्गत अलग-अलग क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन का है। यहां रात तो दूर दिन में ही खनन माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि जेसीबी से धरती का सीना चीर रहे हैं, जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है। रॉयल्टी न होने के चलते राजस्व विभाग को भी चूना लगा रहे हैं।*
*ग्राम पंचायत बकचुना,मोहम्मदपुर,सरौली,धरौली आदि जगहो पर अवैध खनन का खेल जारी है। जेसीबी व कई ट्रैक्टर ट्राॅली लेकर खनन माफिया* *किस्म के लोग दिन मे मिट्टी की ढुलाई करते हुए देखे जाते है। खनन माफिया के हौसले बुलंद है। नाम न छापने की शर्त पर ग्रामीणों ने बताया कि शाम होते ही धड़ल्ले के साथ जेसीबी का खेल जारी हो जाता है।*

Author: Suresh SHUKLA
9586267796